पानी की समस्या का नहीं हुआ समाधान तो, होगा IPH का घेराव: पठानिया

विनय महाजन। नूरपुर

हिमाचल सरकार जहां एक और लोगों को घर-घर पानी पहुंचाने हेतु करोड़ों रुपए की योजनाएं लागू कर रही है जिसके तहत सबसे बड़ी योजना जल शक्ति मिशन जिसमें हर घर नल योजना शुरू की गई है परंतु करोड़ों रुपए की योजनाएं होने के बावजूद जनता को पीने का पानी नहीं मिल रहा। आज नागणी के गांव बानी की महिलाओं ने इकट्ठे होकर समाजसेवी हिमाचल मानव अधिकार लोक बॉडी प्रांत अध्यक्ष एवं आम आदमी पार्टी संगठन मंत्री नूरपुर राजेश पठानिया से संपर्क किया। उन्हें मौके पर बुलाकर अपनी पानी ना मिलने की समस्या से अवगत करवाया।

राजेश पठानिया ने उनकी समस्या को विस्तार से सुना और तुरंत जल विभाग के एक्शन डोगरा से दूरभाष पर संपर्क किया और उन्हें यहां की समस्या विस्तार से बताई। उन्होंने यह माना कि कुछ एक जगह पर ऐसी समस्या आ रही है जिससे कि पानी का प्रेशर नहीं बन रहा। उसका मुख्य कारण है कि हमारे नूरपुर क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बार-बार बाधित होती है। वह हर आधे घंटे बाद बिजली विभाग बिजली का कट लगा देता है।

जिससे हमारी पानी की सप्लाई में भारी बाधा हो रही है। जब राजेश ने उनसे इसका समाधान पूछा तो उन्होंने कहा कि हम बिजली विभाग से लगातार संपर्क कर रहे हैं ताकि वह बिजली के बार-बार कट लगाकर एक ही बार दो-तीन घंटे का कट लगा लें जिससे कि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके। राजेश पठानिया ने बिजली विभाग के एक्शन चंदेल साहब से जानना चाहा कि बिजली बार-बार बाधित क्यों हो रही है जिससे कि लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल रहा और उनकी पानी की सप्लाई बाधित होती है।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों ज्यादा बारिश एवं आंधियां चलने से हमारे कई खंभे उखड़ गए हैं और बिजली सप्लाई बाधित हुई है इसलिए यह समस्या आ रही है फिर भी हम आज ही अपने एसडीओ साहब को कहकर इस समस्या का जल्द समाधान करवाते हैं। राजेश ने कहा कि आप कृपया जहां-जहां बिजली की परियोजना हैं वहां सुबह के समय बिजली का कट बिल्कुल ना लगाएं जिससे कि विशेषकर घरों में जो महिलाओं को ज्यादातर इस समस्या से दो-चार होना पड़ता है घर का अधिकतर काम पानी से ही होता है चूल्हा, बर्तन, खाना बनाना, कपड़े धोना आदि सारी जरूरतों के लिए पानी अति आवश्यक है।

राजेश पठानिया ने जल शक्ति विभाग के एक्शन साहब से कहा कि अगर 2 दिन में इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह इन सभी महिलाओं को लेकर एक्शन आईपीएच का घेराव करेंगे। इनमें मुख्यता रानी देवी, बिना देवी, कमलेश कौर पुष्पा देवी राजेंद्र कौर, विमल कौर, सीमा देवी, रितु देवी, अंजू बाला, रंजीता कौर पीडि़त है।