भाम्बलाः भाजपा द्धारा हिमाचल प्रदेश के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट से दलीप ठाकुर को भाजपा का टिकट दिया गया है। दलीप ठाकुर को भाजपा का टिकट मिलने से भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है। टिकट मिलने के बाद दलीप ठाकुर को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। भाम्बला चौंक पर पहुंचते ही उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।
यह भी पढ़ेंः भाजपा ने टिकटों में भी बदला रिवाज, पहली लिस्ट में ही 19 नए चेहरेः सुरेश कश्यप
वहीं दलीप ठाकुर ने मिडिया से बात करते हुए कहा की शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताकर उनको भाजपा का टिकट सरकाघाट से दिया है। शीर्ष नेतृत्व के भरोसे पर खरा उतरते हुए सरकाघाट की सीट भाजपा की झोली में डाल कर प्रदेश में मिशन रिपीट किया जायेगा। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट की जनता से अपील की है कि भाजपा को वोट दें, ताकि प्रदेश में दोबारा से भाजपा सरकार रिपीट करें।
संवाददाताः नरेश कुमार