हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से गिरा पारा, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई है। गुरुवार को लाहौल स्पीति में जहां हिमपात हुआ है, वहीं मंडी, शिमला, कुल्लू सहित कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग की ओर से 22 और 23 जनवरी से भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।

पहाड़ों की रानी शिमला में हल्की बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है। तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल के मुताबिक प्रदेश में 21 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा, शिमला व आसपास के ऊंचे इलाकों में 22 से 23 जनवरी तक बर्फबारी व बारिश के आसार हैं। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा निचले क्षेत्रों में धुंध भी छाई रहेगी। जिला कुल्लू में ऊंची पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है। बर्फबारी से किसान और बागवान के चेहरे खिले गए हैं। जलोड़ी दर्रे पर ताजा बर्फबारी हुई है।

बता दें कि बीते एक सप्ताह से प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ था। जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल रही थी, लेकिन अब दोबारा से मौसम के करवट बदलने से लोगों को ठंड से ठिठुरना पड़ेगा। वहीं, बर्फबारी होने से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ जाएंगी।