लोगों को ठिठुरन भरी ठंड से मिली राहत, बढ़ी सड़कों की बहाली के काम में तेजी

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के बाद मौसम खुल गया है। धूप खिलने से लोगों को ठिठुरन भरी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है। आज राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में धूप खिली हुई है। इससे तापमान में भी कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं मौसम खुलने के बाद बीआरओ और एनएचएआई ने सड़कों को बहाल करने का काम शुरू कर दिया है।

बीआरओ ने मनाली-अटल टनल, नॉर्थ पेार्टल से केलांग, केलांग से उदयपुर के अलावा औट-बंजार-सैंज हाईवे 305 से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। भारी बर्फबारी होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिवरात्रि उत्सव को देखते हुए जिला मुख्यालय कुल्लू, बंजार, भुंतर व मनाली से लोग जलोड़ी दर्रा से गुजरने वाले हाईवे-305 को पैदल आर-पार कर रहे हैं।

हालांकि बर्फ हटाने के लिए एनएच ने मशीनरी को तैनात कर दिया लेकिन बर्फबारी अधिक होने से बर्फ हटाने में समय लग रहा है। एनएच के अधिशाषी अभियंता केएल सुमन ने कहा कि बर्फ हटाने का काम जारी कर दिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें