कॉलेज के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर बांधा समा

डीएवी कॉलेज कांगड़ा के वार्षिकोत्सव पर डीजे की धुनों पर जमकर थिरके छात्र-छात्राएं व अध्यापक

कॉलेज में विकास कार्यों के लिए आरएस बाली ने 10 लाख देने की घोषणा की

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने डीएवी कॉलेज कांगड़ा के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि के कॉलेज पहुंचने पर प्रिंसिपल बलजीत सिंह पटियाल, अध्यापकों और बच्चों द्वारा उनका स्वागत किया गया तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण परिवर्तन करते हुए हिमाचल प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है। प्रदेश के युवाओं के सुनहरे भविषय के लिए सरकार द्वारा अनेक बहुमूल्य निर्णय लिए गए हैं, जिनके परिणाम आने वाले समय में हमें देखने को मिलेंगे। उन्होंने इस दौरान कॉलेज में विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए अगले वर्ष के वार्षिक उत्सव पर 2 लाख रुपए देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार द्वारा कई निर्णायक फैसले लिए गए हैं। जिसमें डे बोर्डिंग स्कूलों को शुरू करके गुणात्मक शिक्षा प्रदेश के बच्चों को देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण करवाया जाएगा, जिससे स्कूली स्तर से बच्चों के सर्वांगीण विकास की नींव रखी जाएगी। बाली ने कॉलेज विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल की सांस्कृतिक सम्पन्नता हमारी पहचान के साथ-साथ हमारी धरोहर भी है। इस सांस्कृतिक विरास्त को संजोते हुए इसे आगे लेकर जाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहण हमारे युवाओं को करना है। उन्होंने कहा कि अपने विद्यार्थी जीवन में हमें पढ़ाई, खेल और अन्य गतिविधियों के साथ संस्कृति के संवर्धन का कार्य भी करना है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं इस कॉलेज का छात्र रहा हूँ। इस दौरान अपने विद्यार्थी जीवन की कई यादें छात्रों के साथ सांझा की।

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर कॉलेज छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में आर.एस बाली ने परीक्षाओं, खेलकूद प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों कोे पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, एसडीएम ईशांत जसवाल, कॉलेज प्राचार्य बलजीत सिंह पटियाल, प्रदेश सचिव कॉंग्रेस अजय वर्मा, ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष नागेश्वर मनकोटिया, एसएचओ विजय कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश, पार्षद अशोक शर्मा, पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष सुमन वर्मा, उपाध्यक्ष राजकुमारी, बीडीसी कांता सरोच, रीता मनकोटिया, ईशान ब्लॉक यूथ कॉंग्रेस अध्यक्ष सहित छात्र छात्राओं सहित कॉलेज के अध्यापक भी मौजूद रहे।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें