खैर की लकड़ी ले जाने वालों की खैर नही, दो गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ वन विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है, मामला नालागढ़-रामशहर मार्ग का है जहां पर अवैध खैर की लकड़ी ले जाते गाड़ी को पकड़ा है, वन विभाग ने गाड़ी चालक समेत एक अन्य व्यक्ति को पकड़ आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना नालागढ़ में भेजा। थाना नालागढ़ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वन विभाग की टीम रूटीन गश्त पर थी तो एक फॉर वीलर (गाड़ी ) को लोदीवाला की तरफ़ आ रहा था जिसे रोकने का इशारा किया तो मौके से गाड़ी को कुमारहट्टी की ओर भगा कर ले गया।

यह भी पढ़ेंः एड्स दिवस पर विद्यार्थियों को दी जानकारी

इसका पीछा करने पर गाड़ी को रोका गया जिसकी तलाशी लेने पर खैर के मौछे बरामद हुए। गाड़ी चालक के पास किसी तरह का परमिट नहीं पाया जिसके बाद कार्रवाई अमल में लाई गई। गाड़ी चालक की पहचान महेन्द्र कुमार पुत्र जेंडा राम गांव लोदीवाला तहसील रामशहर व हेत राम पुत्र दिल्ला राम गांव लोदीवाला तहसील रामशहर से हुई। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। दोनों आरोपियों समेत एक फॉर वीलर गाड़ी को जप्त कर लिया गया है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें