आखिर क्यों…? सरकार ने अंत्येष्टि स्थल की जमीन को किया अलॉट…!

उज्ज्वल हिमाचल। योल

सरकार ने धर्मशाला मंडल के सिद्धबाड़ी के समीप पंचगिटटू नाम की जगह पर बने वर्षों पुराने अंत्येष्टि स्थल की जमीन को ही किसी को अलॉट कर दिया है। इस संदर्भ में सिद्धबाड़ी बाघणी के प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि इस वर्षों पुराने अंत्येष्टि स्थल सिद्धबाड़ी रक्कड़ और बाघणी तीनों पंचायतों के लोगों का मात्र एक ही स्थल है। जहां शवों को ले जाकर उनका अन्तिम संस्कार किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को यह जमीन अलॉट की गई है अब उसने कब्जा कर तार बंदी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः जयराम के जन्मदिन के अवसर पर शाहपुर में आयोजित किया रक्तदान शिविर

उन्होंने बताया कि आज जब किसी व्यक्ति का अन्तिम संस्कार करने गए तो देखा कि यहां तो तार वंदी भी कर दी है और बारिश से बचने के लिए जनता द्वारा बनाया गया रेन शैल्टर और कब्रिस्ताून पर भी कब्जा कर रहा है। ऐसे में ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। प्रधान सुरेश के साथ पहुंचे जगदीश अत्री, वंशी लाल ठाकुर, पृथ्वी सिपाहिया, प्रेम वालिया, मनोहर मेहता व गांववासियों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस अलॉटमैंट को रद्द कर उस व्यक्ति को कहीं दूसरी जगह जमीन अलॉट की जाए क्योंकि यह अंत्येष्टि स्थल तीनों पंचायतों का मात्र एक ही स्थल है।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें