स्टूडेंट एसोसिएशन के किसी भी प्रकार के सहयोग में रहेंगे तत्परः पटियाल

Will be ready in any kind of cooperation of Student Association: Patial

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

एमसीएमडीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में मंगलवार को ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन (Old Student Association) की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता डीएवी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने की। इस बैठक में ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में 2023-24 की गतिविधियों के बारे में विचार विमर्श किया गया। एसोसिएशन ने प्राचार्य को सत्र 2022-23 के परीक्षा परिणामों में मेरिट में लगभग 100 स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी और महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग की भी प्रशंसा की।

इसके साथ ही एसोसिएशन ने डीएवी महाविद्यालय के कायाकल्प करने के लिए भी प्राचार्य का धन्यवाद किया। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया और स्टूडेंट एसोसिएशन का एक फेसबुक पेज बनाया जाएगा जिससे नए लोगों को सदस्यता लेने में सहायता होगी। एसोसिएशन (association) ने प्राचार्य से प्रार्थना की कि वे ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन को भवन बनाने में वित्तीय सहयोग करें। प्राचार्य ने आश्वस्त किया कि वे एसोसिएशन के किसी भी प्रकार के सहयोग में तत्पर रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः 11 व 27 अप्रैल को होगें ड्राइविंग टेस्टः एसडीएम रितिका जिंदल

इस अवसर पर ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय वर्मा के अतिरिक्त करण डढवाल, अतुल चौधरी, गगन, अजय चौधरी, कुलदीप चौधरी, अनुपम शर्मा और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।