हिमाचल: पार्टी हाईकमान चाहे तो लड़ूंगा लोकसभा का चुनाव: संजय राणा

लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस भाजपा को करेगी चारों खाने चित

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं हिमाचल कांग्रेस के महासचिव संजय राणा (General Secretary Sanjay Rana) ने आज कांगड़ा में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि वह कांग्रेस के एक सच्चे सिपाही हैं और उन्होंने पिछले कई दशकों से कांग्रेस की सेवा की है और हमेशा कांग्रेस की सेवा करते रहेंगे। कांग्रेस सबसे पुरानी और राजनीतिक पार्टी है और उसका अपना ही राजनीतिक वजूद है चाहे देश हो या प्रदेश कांग्रेस ने हमेशा जनहित व विकास कार्यों को ही तवज्जो दी है। संजय राणा ने कहा कि मैं ताल ठोक कर कह सकता हूं कि आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पूरे देश में अपना परचम लहराएगी और बहुमत के साथ केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी।

मैं दावा करता हूं कि प्रदेश में भी कांग्रेस चारों सीटें जीतकर एक बार फिर भाजपा को चारों खाने चित करेगी। विधानसभा चुनावों के बाद शिमला के नगर निगम चुनावों (municipal elections) को भारी बहुमत से जीतना इसी बात का संकेत है। हिमाचल प्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ हो चुका है। उन्होंने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस मुझे कांगड़ा चंबा लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाती है। तो वह यहां से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मंडी में सहकारी बैंक के चुनावों में कांग्रेस की हार, एक पर भाजपा की जीत

संजय राणा बोले मैंने हमेशा कांग्रेस पार्टी के निर्णयों को तवज्जो दी है और आगे भी जैसा आदेश मुझे पार्टी देगी मैं उसे पूरा करूंगा। मेरा मकसद हिमाचल में कांग्रेस को जीत हासिल कराना है और उसके लिए हमें कठिन परिश्रम करना होगा ताकि प्रदेश और देश से भाजपा का सूपडा साफ किया जा सके और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बने और लोगों को महंगाई बेरोजगारी व भाजपा के झुठे वादों से राहत मिल सके।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।