प्रदेश प्राध्यापक संघ की स्थानीय इकाई को विकसित करेंगे : डॉ. अनिल

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर में आर्य महाविद्यालय हिमाचल प्रदेश प्राध्यापक संघ की स्थानीय इकाई का चुनाव पू्र्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रोफेसर संजय जसरोटिया के नेतृत्व में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से डॉ. अनिल कुमार, अध्यक्ष, प्रो. शशिबाला उपाध्यक्ष, डॉ, सोहन कुमार, महासचिव, प्रो, अल्का सहसचिव और प्रो. किरण बाला कोषाध्यक्ष के पद पर चयनित हुए। प्रोफेसर संजय जसरोटिया ने नवीन कार्यकारी को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय में कार्यरत समस्त प्राध्यापक वर्ग की समस्याओं का उन्मूलन अब कार्यकारिणी की जिम्मेवारी है।

यह भी पढ़ेंः कृषि विश्वविद्यालय में शुरू किया मुफ्त एंटी रेबीज टीकाकरण अभियान

इस उपलक्ष्य में डॉक्टर अनिल कुमार ने सबका धन्यवाद करते हुए कहा की जो भरोसा और विश्वास समस्त प्राध्यापक वर्ग ने उन पर और उनकी कार्यकारिणी पर दिखाया है वह उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे और अपने वरिष्ठ बंधुओं के मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश प्राध्यापक संघ की स्थानीय इकाई को विकसित करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर प्रोफेसर सीमा ओहरी, डॉ. दिलजीत सिंह, डॉ, चंचल शर्मा, प्रोफेसर अल्का, प्रोफेसर किरण वाला, प्रोफेसर पर्ल बख्शी, प्रोफेसर शिव कुमार, डॉ. सुरेश चौधरी, प्रोफेसर भारती भागसेन, प्रोफेसर यजुवेंद्र गिरि, डॉ, मनोज, डॉ. रोहित एवं अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें