कृषि विश्वविद्यालय में शुरू किया मुफ्त एंटी रेबीज टीकाकरण अभियान

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में गुरुवार को विश्व रेबीज दिवस सभी एक के लिए, एक स्वास्थ्य सभी के लिए थीम के साथ मनाया गया। डॉ. जीसी नेगी पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के पशु चिकित्सा विभाग ने पालतू जानवरों के लिए मुफ्त एंटी रेबीज टीकाकरण अभियान शुरू किया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. वींद्र कुमार ने बताया कि यह अभियान आने वाले महीनों में हर शुक्रवार को जारी रहेगा।

यह भी पढ़ेंः  शानन प्रोजेक्ट पर पंजाब व हिमाचल में शुरू हुई खींचतान

इसके बाद इस बेहद घातक वायरल बीमारी के खिलाफ पशु चिकित्सा छात्रों का एंटी-रेबीज टीकाकरण किया जाएगा। कार्यक्रम में एक स्वास्थ्य के लक्ष्य को प्राप्त करने के महत्व पर प्रकाश डाला गया और यह दिन समाज के लाभ के लिए रेबीज से लड़ने की आवश्यकता को चिह्नित करता है। इस अवसर पर कुलपति डॉ. डीके वत्स ने डॉ. वींद्र कुमार डॉ. आदर्श कुमार, डॉ. एसपी त्यागी, डॉ. अजय कटोच, डॉ. अंकुर शर्मा और अन्य संकाय सदस्यों और छात्रों के प्रयासों की सराहना की जिन्होंने समाज के लाभ के लिए यह पहल की।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें