हिमाचल में बढ़ रहे स्क्रब टायफस के मामले, बीमारी से अब तक 3 की गई जान

पीलिया और आई फ्लू के भी आ रहें केस

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

आसमानी आफ़त के साथ अब प्रदेश में स्क्रब टायफस के मामलों में लगातर वृद्धि हो रही है। प्रदेश के सबसे अस्पताल आईजीएमसी शिमला में 590 लोगों के स्क्रब टायफस के टेस्ट किए गए हैं जिनमें 130 लोग पॉजिटिव पाए गए और तीन लोगों की बीमारी के कारण अब तक मौत भी हो चुकी है।

इसके अलावा पीलिया के मामले और आई फ्लू के मामले भी बढ़ रहें हैं। पीलिया के 82 मामले सामने आ चुके हैं और आई फ्लू के भी 10 से 15 मामले आईजीएमसी में हर सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः कॉन्वेंट स्कूल के नन्हे छात्रों ने भारत की चन्द्रविजय के बनाए मॉडल

आईजीएमसी के एमएस डॉ राहुल राव ने बताया कि बरसात के दिनों में स्क्रब टायफस के अधिक मामले सामने आते है पिछले लगभग 10 सालों से स्क्रब टायफस से सेंकड़ो लोगों की मौत हो चुकी है। स्क्रब टायफस एक जीवाणु से संक्रमित पिस्सू के काटने से फैलता है, जो खेतों, झाडिय़ों व घर के आसपास घास में रहने वाले चूहों में पनपता है।

जीवाणु चमड़ी के माध्यम से शरीर में फैलता है और स्क्रब टाइफस बुखार बन जाता है। लोगों को ऐहतियात बरतनी चाहिए और इसके लक्षण दिखने पर तुरन्त स्थानीय अस्पताल में इलाज करवाना चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें