बरोटीवाला में नाला पार कर रही कार तेज बहाव में बही, व्यक्ति और बच्चा सुरक्षित, महिला लापता

BBN पर लगातार पड़ रही आपदा की मार

उज्ज्वल हिमाचल। बद्दी

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ पर लगातार आपदा की मार पड़ रही है। शुक्रवार सुबह पिंजौर-बद्दी एनएच पर बद्दी बैरियर पुल जो पिछले दो दिन से धंसा हुआ था वह बीचोंबीच से टूट कर गिर गया है जबकि हरियाणा सीमा पर मढांवाला पुल जो NHAI  द्वारा अल्टरनेट पुल तैयार किया गया था वह भी टूट गया है।

इन पुल के टूटने से इंडस्ट्री को एक बार फिर गहरा झटका लगा है क्योंकि पहले से ही इंडस्ट्री नेशनल हाईवे न चलने से नुक़सान झेल रही है। अब एक बार फिर नेशनल हाईवे की जल्द चलने की उम्मीद पूरी तरह से टूट गई है।

वहीं पर बरोटीवाला में देर रात एक नाला पार कर रही कार तेज बहाव में बह गई। कार में पति व पत्नी समेत एक बच्चा था। व्यक्ति ने तुरंत बच्चे को बाहर फैंक दिया जबकि खुद भी बाहर निकल गया लेकिन महिला बाहर नहीं निकल सकी। जो कि पानी के बहाव में बह गई। सुबह कुछ दूरी पर कार मिली लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिला है।

शुक्रवार सुबह से बद्दी में जगह-जगह जाम लगा रहा। बद्दी से बरोटीवाला होकर जाम मढावाला तक पहुँच गया। सबसे ज़्यादा परेशानी इंडस्ट्री के स्टाफ को झेलनी पड़ रही है जो कि समय पर नहीं पहुँच पा रहे है। पिछले दो दिन से रोज़ाना सुबह व शाम भारी जाम लग रहा है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें