नालागढ़ः रामशहर के एक गांव में भारी बारिश से गिरा पक्का मकान, महिला की गई जान

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

नालागढ़ की पहाड़ी तहसील रामशहर के पहाड़ी क्षेत्र परगणा मलोंन के गांव बानली कनेता में गत रात्रि हुई भारी बारिश के चलते पक्का मकान गिर जाने के कारण एक महिला की मौत हो गई है।

ये महिला गांव बानली कनेता के सौनु राम सपुत्र पोको की पत्नी फूला देवी जिसकी उम्र 65 वर्ष थी। वहीं पांच अन्य सदस्यों को लोगों के जन सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है। जिसमें इनके पुत्र-वधू एवं तीन बच्चे सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं।

 

जबकि एक गौशाला भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसमें 9 बकरे एवं एक भैंस एवं एक पालतू कुता भी मलवे में दबे हुए है जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। फौरी तौर पर प्रशासन की ओर से 25000 की राशि हल्का पटवारी ने मौके पर मुहैया करवाई है। सथानिय पंचायत के प्रधान रघुराज परासर ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एवं सीपीएस व हल्का विधायक संजय अवस्थी एवं जिला प्रशासन से पुरजोर मांग की है, कि परिवार जन को शीघ्र अति शीघ्र और सहायता राशि मुहैया करवाई जाए।

 

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने कहा कि कल रात उन्हें सूचना मिली थी कि रामशहर के एक गांव में मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई है जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर भेजा गया और सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि उन्हें दी गई व अन्य मदद भी उनकी प्रशासन द्वारा की जा रही है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।