स्कूलों और अस्पतालों में बढ़ रही समस्याओ को, पुरा करेंगें मुकेश अग्निहोत्री

उज्ज्वल हिमाचल। योल

एएफसीबी हाईस्कूल में छात्रो के भविष्य और अध्यापकों की कमी को लेकर योल व आसपास के क्षेत्रों के लोग खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक पुनीत मल्ली की अगुवाई में मंगलवार को धर्मशाला के सर्कट हाऊस में हिमाचल सरकार के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के साथ मिले!

मुकेश अग्निहोत्री ने विस्तार पूर्वक योल की इन समस्याओ को सुना और कहा कि एएफसीबी हाई स्कूल में जो अध्यापक जहां हैं वहीं पढ़ाएगें जब तक की कोई समाधान नहीं हो जाता उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चों का भविष्य खराब नहीं होगा स्कूल को पूरा स्टॉफ मुहैया करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें वहीं छावनी अस्पताल को लेकर भी डिप्टी सीएम ने आश्वस्त किया कि अस्पताल का भी आस्तित्व रवत्म नहीं होने देगे जिसे प्राईमरी हैल्थ सैंटर का दर्जा देकर स्टॉफ एवं सभी सुविधाएं से लैस किया जाएगा जिससे योल की जनता को हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।

संवददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।