भारी बारिश का प्रकोप, कई घरों को बाढ़ के पानी का खतरा

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

चुराह के सनवाल गांव में बारिश के बाद एक गरीब महिला का घर सीधा नाले की चपेट में घिरता हुआ दिखाई दे रहा है चंबा की चुराह घाटी में भी भारी बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र में भी जगह जगह लैंड स्लाइड होने के साथ साथ कई मकानों को बाढ़ के पानी का खतरा बना हुआ है।

 

 

हम आपको सनवाल के एक गांव के बारे बताने जा रहे है कि एक गरीब महिला का एक मकान जिसको की इन लोगों ने बड़ी ही मेहनत से बना तो रखा है पर इस बारिश के चलते वह मकान अब दोनों तरफ के नालों से ऐसा घिर चुका है कि अगर थोड़ी सी भी ज्यादा बारिश आ जाती है तो इन दोनो और से आने वाले नाले का पानी इनके छोटे से आशियाने को बहा कर ले जा सकता है।

हालंकि इन गरीब लोगों ने अपने मकान को कैसे बचाया जाए अपनी और से पत्थरों की दीवार तो लगा दी है पर यह दीवार बाढ़ से आने वाले पानी के तेज बेग को सह पाती है या नही यह कहना मुश्किल है। तेज बारिश से घबरा चुके इन लोगों का कहना है कि उनके मकान के नीचे की तरफ से लगा हुआ डंगा बहुत पहले ही पानी के बहाव से बह गया है और अब डंगा नही होने के कारण उनके घर को अंदर ही अंदर खार लगती जा रही है। और हमारा यह मकान कभी भी जमीदोष हो सकता है।

 

यह महिला जोकि हिंदी तो नही बोल सकती है पर उसने अपनी मातृ भाषा चुराही में इसका विख्यान करते हुए बताया कि उन्होंने इस समस्या के बारे पता नही कितनी बार यहां के सरपंच, वार्ड मेंबर, और अन्य लोगों भी बताया और अपने घर के निचली तरफ नाले में डंगा लगाने की गुहार भी लगाई है पर किसी ने हमारी सुध नहीं ली है।

इस महिला का कहना है कि हम लोग गरीब अनपढ़ लोग है और हमारा यह घर पता नही किस वक्त नाले में बह जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। यह जिला प्रशासन से अपने घर के नीचे प्रोटेक्शन वाल लगाने की गुहार लगा रहे है।

सवांददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।