सप्ताह में करूंगा एक गांव का दौरा: तिलक राज

कार्तिक । बैजनाथ

बैजनाथ से जिला पार्षद रहे और लोक सेवा मंच के संयोजक तिलक राज ने कहा है कि वह सप्ताह में एक बार विधानसभा क्षेत्र के किसी गांव का दौरा करेंगे और वहां की प्राकृतिक धरोहरों और समस्याओं को शासन, प्रशासन तक पहुंचाने के लिए गांव वासियों का सहयोग करेंगे। लंगू- गांधीग्राम में रविवार को दौरा करने के बाद उन्होंने कहा कि लगभग 10 वर्ष से गांव में पुल बनकर तैयार है और यह पुल बैजनाथ और जयसिंहपुर विधानसभा को आपस में जोड़ता है, मगर सड़क का निर्माण दोनों किनारों पर नहीं किया गया है, जिससे लोग परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि यदि पुल के साथ सड़क का निर्माण हो जाए, तो दोनों विधानसभा क्षेत्र के 10 से 15 पंचायतों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस बात को समाचार पत्रों के माध्यम से पहले भी प्रशासन को अवगत करवाया गया था। तिलक राज ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा पिछले दिनों इस क्षेत्र की इंस्पेक्शन की गई है और विभाग से उनका आग्रह है कि शीघ्र अति शीघ्र इस कार्य को पूरा किया जाए। तिलक राज ने राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त कुलदीप कैप्टन श्रीकांत राजकुमार व अन्य लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने गांव में स्थित घाट का जीर्णोद्धार किया है। तिलक राज नहीं ने घाट पर पूजा-अर्चना भी की।