तपोवन में शुरू हुआ शीतकालीन सत्र, शोकोद्गार से शुरू होगी पहले दिन की कार्यवाही

उज्जवल हिमाचल। तपोवन

धर्मशाला के तपोवन में आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस दौरान विधानसभा अध्य़क्ष विपिन सिंह परमार ने कहा की सदन में पक्ष और विपक्ष दोनों ही के सवाल-जवाबों को सुना जाएगा। लेकिन सबसे पहले पहले शोकोद्गार होगा। सदन में सभी सदस्य स्वर्गीय बोधराज, गुरमुख सिंह बाली व डा. शिव कुमार को श्रद्धांजलि स्वरूप वक्तव्य देंगे। शोकोद्गार के बाद प्रश्नकाल शुरू होगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वर्तमान सप्ताह की शासकीय कार्य सूची के बारे में जानकारी देंगे। इसके बाद विधानसभा सचिव सदन में हिमाचल प्रदेश माल और सेवा कर संशोधन (विधेयक), (2021), 2021 का अधिनियम सांख्यांक-6 की प्रति सभा पटल में रखेंगे। इसे सदन की ओर से पारित करने के बाद अंतिम स्वीकृति के लिए राज्यपाल को प्रेषित किया जाएगा।

इसके बाद विधायक रीता धीमान नियम-62 के तहत इंदौरा में शुगर मिल न होने से किसानों को गन्ने की फसल बेचने में आ रही दिक्कत को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगी। विधायक नरेंद्र ठाकुर व जीतराम कटवाल लोक निर्माण की ओर से निर्मित सड़कों के रखरखाव पर विचार रखेंगे। अंत में विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ऊर्जा नीति पर पुनर्विचार करने को लेकर प्रस्ताव रखेंगे।