घर में घुसकर महिला व उसके परिवार के साथ मारपीट, मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे । इंदाैरा

पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अधीन पड़ते गांव फलाही में तीन लोगों द्वारा जबरन एक घर में घुसकर एक महिला से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के प्रभारी सबइंस्पेक्टर रूप सिंह ने बताया के कमलेश कुमारी पत्नी जगदीश निवासी फलाही डाकघर पराल ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा की गांव की गली में ही मेरे लड़के और सुरिंदर कुमार निवासी फलाही के लड़के की गांव मे ही किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

इतने में देर शाम 6 बजे संजीव कुमार पुत्र सुरिंदर कुमार, सुमन पत्नी सुरिंदर कुमार पुत्र धर्म सिंह तीनों निवासी फलाही मेरे घर मे जबरन आ घुसे और गाली-गलौज करने लगे, जब हमने उनको ऐसा करने से मना किया, तो यह तीनों मुझे और मेरे परिवार के साथ मारपीट करने लग पड़े और मारपीट करके घर से भाग खड़े हुए। इनकी मारपीट के चलते मेरे ओर मेरे परिवार के सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं।

चौकी प्रभारी ने बताया के पीड़िता के बयानाें के आधार पर संजीव कुमार पुत्र सुरिंदर कुमार, सुमन पत्नी सुरिंदर कुमार और सुरिंदर कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी फलाही डाकघर पराल के खिलाफ धारा 451, 323, 504, 506 व 34 आईपीसी के तहत पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा में मामला दर्ज कर लिया है और पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है और मेडिकल रिपोर्ट आने पर मामले में ओर भी धाराए जुड़ सकती है। उन्होंने बताया के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी नूरपूर डॉक्टर साहिल अरोड़ा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।