अयोध्या भेजी हिमाचल के प्रमुख देवस्थानों से मिट्टी

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

विश्व हिन्दू परिषद के जिला सुंदरनगर द्वारा श्रीराम मंदिर की आधारशिला के लिए शुकदेव ऋषि की तपोस्थली शुकदेव वाटिका से पवित्र मिट्टी और जल एकत्रित कर भेजा गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष रोहतास वर्मा और प्रांत सत्संग प्रमुख रमेश परमार की अध्यक्षता में किया गया। गौरतलव है कि पूरे हिमाचल के लोगों का श्रीराम मंदिर निर्माण का सपना सभी सनातनी लोगों का है।

इस लिए सभी हिमाचल के प्रमुख देवस्थानों से मिट्टी अयोध्या भेजी जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को जिला सुंंदरनगर के प्रमुख देवस्थानों शिकारी माता, देव बड़ा कमरुनाग, बूढ़ाकेदार, मुरारी माता और शुकदेव वाटिका से अयोध्या भेजी गई। अति शीघ्र ही यह मिटी और जल अयोध्या मे बनने जा रहे भव्य राम मंदिर के कार्य व दीवारों के लिए लगाई जाएगी और एक भव्य राम मंदिर का सपना साकार होगा। इस मौके पर जिला कार्याध्यक्ष सयोंजक नरेश वर्मा, प्रांत समन्वय प्रमुख शमशेर ठाकुर, जिला मंत्री महेंद्र चंदेल, प्रखंड मंत्री पदम और प्रचार प्रमुख विजय शर्मा मौजूद रहे।