आपरेशन के बाद महिला निकली कोरोना संक्रमित

जोनल अस्पताल का ओटी और वार्ड सील, डाक्टर व स्टाफ क्वारंटीन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में कोरोना वायरस ने विकराल रूप ले लिया है। ताजा कोरोना पऑजिटिव मामले ने संपूर्ण प्रदेश को दोबारा हिला कर रख दिया है। मामले में जिला मंडी के जोनल अस्पताल में एक महिला का रसौली का ऑपरेशन बिना कोविड टेस्ट लिए ही कर दिया। ऑपरेशन के बाद महिला में जब कोरोना लक्षण दिखे, तो प्रारंभिक टेस्ट में महिला कोरोना संक्रमित निकली। इसके बाद जोनल अस्पताल में हडकंप मच गया है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

महिला का सैंपल लेकर जांच के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा है। वहीं, ऑपरेशन थियेटर व वार्ड को सील कर दिया गया है। विभाग ने डॉक्टर व अन्य स्टाफ आईसोलेट कर दिया गया है। मामले में प्राथमिक संपर्कों का पता लगाया जा रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद अब अस्पताल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अस्पताल का लेबर रूम और गायनी वार्ड पहले से ही सील है। इस प्रकार से अस्पताल प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने के कारण ऑपरेशन थियेटर भी सील होने से प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उधर सीएमओ मंडी डाॅ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Comments are closed.