नादौन: अंगीठी की गैस में दम घुटने से मजदूर की मौत

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हमीरपुर जिला के नादौन के साथ सटे बेला गांव में बुधवार रात्रि कमरे में जलाई अंगीठी के कोयले से निकली गैस के कारण एक अन्य राज्य के व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में दो अन्य लोगों को भी बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, परवेश, शिव तथा आनंद निवासी उत्तर प्रदेश बेला गांव में किराये के मकान में रहते थे तथा दिहाड़ी मजदूरी करते थे। बुधवार देर शाम तीनों ने सर्दी से बचने के लिए पहले मकान के बाहर अंगीठी में आग जलाई तथा बाद में अंगीठी को उठाकर कमरे में रख लिया। आग सेंकने के उपरांत अंगीठी को बाहर रखना भूल गए तथा उससे निकलने वाली गैस से उनका दम घुट गया, जिनमें से एक की मौत हो गई। जब सुबह साथ वाले कमरों में ठहरे हुए अन्य मजदूरों ने देखा कि तीनों ही युवक बेसुध पड़े हुए थे जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय लोगों को दी। इसके उपरांत उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया तथा अन्य दोनों को जिला अस्पताल हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

उधर, थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा ने बताया कि मामला अंगीठी के कारण दम घुटने का लग रहा है, परंतु पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर सही कारणों का पता चल सकेगा।