मजदूरों को 3 वर्ष बाद भी नहीं मिलि मजदूरी

पीयूष शर्मा। करसोग

ग्राम पंचायत वगैला में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत सन 2016, 17 में दस लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी जिसमें दो लाख रुपए गली-चली के निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत हुए थे। इन लोगों ने ग्राम पंचायत प्रधान पर आरोप लगाया है कि इस कार्य को करने के लिए स्थानीय लोगों को वतौर मजदूर लगाया गया था। जिसमें इन लोगों ने अपने 25 से अधिक दिन लगाए थे, इन लोर्गों का कहना है कि हमने सुवह 9 बजे से साय सात बजे तक इसमे कार्य किया है और अब इतना समय वित जाने के वाद भी हमे इसकी मजदूरी नहीं मिली है।

यहां तक की इन्होंने लेवरकोर्ट मे भी यह मामला दिया था, लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। वहीं, कुछ गांव बगेला के लोगों का कहना है कि जिनके घरों के पास यह गली-चली का कार्य लगा था। वह इतना समय बीत जाने के बाद की कार्य पूरा नहीं हुआ है। इन्होंने कहा कि इस बारे में हमने विभाग को भी अवगत करवाया पर कोई असर नहीं हुआ। हम गरीब परिवार से हैं।

हमारी मजदूरी हमें दी जाए। 3 साल से लोगों के घर के पास खुदाई करके रखी और पानी भी अंदर जा रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यदि हमें यह मजदूरी अब भी नहीं मिलती है, तो हम शीघ्र ही कोई अन्य वड़ा कदम उठाएंग। वहीं, इसके वारे मे ग्राम पंयायत प्रघान का कहना है कि दो लाख में से अभी एक लाख 60 हजार का कार्य हो चुका है और कुछ कार्य अभी अधूरा है। जैसे ही ये अगले मस्टराेर में काम करेंगे, इनका वाकी का पैसा भी दे दिया जाएगा।

Comments are closed.