पूरे विश्व में सूर्य ग्रहण के ताप से महामारी कोरोना वायरस का हो जाएगा खात्मा

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

विश्व विख्यात शक्ति पीठ ज्वालामुखी में आज सूर्य ग्रहण के दिन विशेष पूजन किया जाएगा यह मंदिर किसी भी ग्रहण के समय में बंद नहीं होता है और लगातार खुला रहता है और मंदिर बंद रहते है सिर्फ शक्ति पीठ के द्वार दर्शनों के लिए खुले रहते है। आजकल पुरे विश्व में जो महामारी करोना वायरस दिन प्रति दिन बढ़ रहा है इस वजह से प्रशासन ने जनता की रक्षा के लिए लोकडोन लगाया हुआ है। इस वजह से ज्वालामुखी मंदिर हर रोज की तरह ज्वाला मां की आरतियां होगी और मंदिर खुला रहेगा पर लोकडोन की वजह से श्रद्धालुओं का मंदिर प्रवेश बंद किया हुआ। है पुजारी अविनेद्र शर्मा बताया की आज सूर्य ग्रहण दिवस है और यह सूर्य ग्रहण रविवार पढ़ रहा है जो भी सूर्य ग्रहण रविवार को पड़ता है उसे चूड़ामणि ग्रहण कहा जाता है और बहुत प्रभाव शाली होता है।

हमारे शास्त्रों में विदित है की रविवार को जो ग्रहण आता है उसका प्रभाव दूसरे ग्रहणों से ज्यादा आता है। आज सूर्य ग्रहण जो सुबह 10 बजकर 9 लेकर 1 बजकर 43 मिंट तक चलेगा। उन्होंने कहा की ग्रहण के समय में जप पाठ और यज्ञ करने का हजारों और लाखों गुणा महत्व मिलता है अतः मैं सभी भक्तों से प्रार्थना करूगां की वो सूर्य भगवान की उपासना करें और ॐ नमा नारायण जी का जप करें और अपने गुरु का जप और ईष्ट का जप करे जब ग्रहण मध्यकाल करीब 12 बजे आएगा तो उस समय अपने अपने घर हवन भी करें। इस करने से आपके द्वारा यज्ञ का कोटि गुना फल मिलता है। उन्होंने कहा जो आजकल पुरे विश्व में महामारी करोना वाइरस फैला हुआ है इसके लिए भी बहुत अनुकूल समय आने वाला है जब भी दो ग्रहण के बीच का समय बड़ा ही विकेटकारी होता है वो इस ग्रहण के आने के उपरांत वो समझो वित चूका है। यह जो ग्रहण पांडवों के समय महाभारत युद्ध के समय आया हुआ था 18 दिनों के इस महाभारत युद्ध में 15 दिन में दो ग्रहण हो गए थे तभी तो यह युद्ध हुआ था यह भी एक युद्ध जैसी अघोषित परिस्थिति है मैं इस बात अपेक्षा करता हु की अभी जो ग्रहण आ रहा है। यह हमारे सब के लिए मंगलकारी होगा क्योकि जब दो ग्रहणों के बीच का समय बड़ा ही कष्टकारी होता है वो कष्ट पुरे विश्व ने भोगा है। यह महामारी करोना वाइरस बीमारी है इसका सूर्य के तप से इस ममरी का खात्मा हो जाएगा और सभी लोग फिर से पकहले जैसे ही अनुकूल वातावरण अपने आप को पाएगें।