स्वास्थ्य विभाग ने आईटीआई की छात्राओं को टीवी के बारे दिए टिप्स

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर स्थित आईटीआई में स्वास्थ्य खंड नूरपुर की ओर से वर्ल्ड टीवी-डे का आयोजन किया गया। इस दौरान आईटीआई में छात्र-छात्राओं ने “यस वी कैन एण्ड टीवी” विषय के ऊपर रंगोली, डिक्लेमेशन कंटेस्ट और रैली का भी आयोजन भी हुआ। टीबी पर बनाई रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार स्नेहा द्वितीय पुरस्कार समायरा व तृतीय पुरस्कार प्रीति ने हासिल किया। जबकि डिक्लेमेशन कंटेस्ट में प्रथम पुरस्कार अंकुश, द्वितीय पुरस्कार स्नेहा वह तीसरे स्थान पर प्रीति रही। इस दौरान टीवी मुक्त भारत पर एक व्याख्यान भी आयोजित आयोजित किया गया।

जिसमें नूरपुर के सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर रीना गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए टीवी के लक्षण, उपचार व बचाव के अलावा निक्क्षेय मित्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं डॉ. किरण ने बीसीजी वैक्सीन के बारे में छात्रों को अवगत करवाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि टीवी की बीमारी खांसने व छीकने से फैलती है और यदि हम इस बीमारी को छुपाते हैं या सही समय पर इलाज नहीं लेते तो इससे परिवार और समाज के लोगों के जीवन को मुश्किल में डालते हैं।

 

उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पताल में इसकी जांच नि: शुल्क की जाती है और अगर किसी को दो हफ्ते से पुरानी खांसी या बलगम है तो शीघ्र ही पास के अस्पताल में जाकर जांच करवाये और जिम्मेदार नागरिक बने!इस मौके पर सी एच् ओ बन्दना आईटीआई के इंस्ट्रक्टर जोगिंदर व अन्य स्टाफ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें