द्रोणाचार्य कॉलेज रैत में मनाया गया विश्व जल दिवस मनाया

उज्जवल हिमाचल। रैत

द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में महाविद्यालय के पर्यावरण क्लब के सौजन्य से विश्व जल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर हुई इस बार की जल दिवस की
थीम भूजल अदृश्य को दृश्यमान बनाना थीम पर  पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई।  जिसमें हिमांक और सेजल बीबीए
विभाग प्रथम रहे उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया वहीं हिमांक,सेजल,और साक्षी ने जल दिवस पर अपने
विचार रखे।

वहीं कार्यकारी निदेशक डॉ बीएस पठानिया ने कहा कि पृथ्वी के आवश्यक तत्वों में से एक, जल जीवन की
प्रमुख आवश्यकता है. इसके बिना सभी जीवित प्राणी और पौधे समाप्त हो जाते हैं। इसलिए, कहा जाता है “जल ही
जीवन है. हालांकि, बढ़ते औद्योगीकरण, अति-उपयोग और सभी प्राकृतिक स्रोतों के दोहन की वजह से मानव जीवन
को पानी की तीव्र कमी जैसी कुछ विकट परिस्थियों का सामना करना पड़ रहा है।

चूंकि पानी सभी प्राणियों के अस्तित्व का एक अहम निर्माण खंड है, इसलिए हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि ताजे पानी के महत्व और इस महत्वपूर्ण संसाधन के सतत प्रबंधन के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा सके।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध निदेशक जीएस पठानिया ,कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया , प्राचार्य डॉ प्रवीण
कुमार शर्मा ,एचओडी सुमित शर्मा,एचओडी बीबीए मुकेश शर्मा,एचओडी बीसीए राजेश राणा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।