घुमारवी सड़क मार्ग पर बने अवैध कब्जों पर चला पीला पंजा

जतिन लटावा। जोगिंद्र नगर

 

प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए जोगिंद्रनगर प्रशासन ने राजस्व विभाग, लोक निमार्ण विभाग, और जोगिन्द्रनगर पुलिस के सहयोग से जोगिंद्रनगर शहर के जोगिंद्रनगर – सरकाघाट – घुमारवी सड़क मार्ग पर वीरवार को अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम शुरू कर दी । लोक निमार्ण विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता कमल कांत शर्मा ने बताया कि जोगिंद्रनगर शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगभग 217 अवैध कब्जों की सूची तैयार की गई हैं। जिन्हे जोगिंद्रनगर प्रशासन के आदेश पर हटाने की मुहिम शुरू की गई हैं ।

कमल कांत शर्मा ने बताया कि जोगिंद्रनगर क्षेत्र के सब अवैध कब्जा धारकों को पहले नोटिस दिए जा चुके है और उन्हे बता दिया हैकि यदि तय सीमा के भीतर उन्होने सरकारी जमीन से अवैध कब्जे नहीं हटाए तो विभाग स्वंय उनके कब्जे हटा देगा । अवैध कब्जों को हटाते समय लोक निमार्ण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मानवता का परिचय देते हुए एक प्रवासी परिवार की फरियाद को सुनते हुए ,जोकि अपने छोटे- छाटे बच्चों के साथ एक झूगी में रह रहा था को आज शाम तक झूगीं खाली करने का आदेश दिया । दूसरी तरफ अवैध कब्जा धारकों और उनके सहयोगियों ने यह आरोप भी लगाया कि प्रशासन केवल गरीब लोगों जिन्होंने सड़क के उपर केवल अपने घर को आने जाने के लिए मात्र सीढिय़ां ही बनाई है उन्हें जबरदस्ती हटा रहा है। मगर प्रशासन और नगर परिषद ने खुद राष्ट्रीय उच्च मार्ग , और लोक निमार्ण विभाग की सड़कों के किनारे अपने- अपने चहेतों को बेशकीमती जगह नाम मात्र किराए पर उपलब्ध करवाई हैं। उन पर कोई हाथ नही डाल रहा । उनका कहना है कि कानून क्या सबसे पहले गरीब लोगों पर ही लागे होता हैं। उनका कहना है कि नगर परिषद जैसे उन लोगों से नाम मात्र किराया लेता है उसी तर्ज पर हमसे भी किराया लिया जाए ताकि हम अपने अपने घर के लिए आसानी से रास्ता बना सकें ।