गाड़ी व गहने न मिलने पर शादी से मुकरा युवक

Young man turned away from marriage for not getting car and jewelry

उज्जवल हिमाचल। ऊना

जिला ऊना में दहेज को लेकर लड़के के घरवालों ने लड़की से रिश्ता तोड़ दिया. लड़की वालों का दावा है कि शादी के इंतजाम में 20 लाख रुपये तक का खर्च आ चुका है और उन्होने अब पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

जानकारी के मुताबिक, ऊना के उपमंडल बंगाणा के तहत एक गांव में दहेज न मिलने पर युवक ने रिश्ता तोड़ दिया। बारात आने से करीब चंद घंटे पहले लड़के वालों की तरफ से कॉल आई और उन्होनें गहनों व गाड़ी की मांग की। जिसे न पूरा करने के चलते युवक शादी से मुकर गया। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल की बेटी पल्लवी बनी भारतीय सेना में अग्निवीर

पुलिस को दी शिकायत में वधु पक्ष ने बताया कि बेटी की शादी जिला हमीरपुर के युवक से तय हुई थी। 19 फरवरी को चुनरी चढ़ाने की रस्म अदा की गई, जबकि 21 फरवरी को शगुन बगैरा दिया गया और बुधवार रात्रि बारात आनी थी। आरोप है कि दोपहर के समय ब्रहमभोज चला हुआ था कि वर पक्ष से फोन आया कि रात को बारात तब आएगी, जब गाड़ी व आभूषण देंगे। मामले को लेकर एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर आगामी जांच जारी है।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।