अपनी समस्याओं को लेकर सीएम से मिला युवा मंडल चकमोह

एस के शर्मा। हमीरपुर

ग्राम पंचायत चकमोह संघर्ष समिति सदस्य, ग्राम सुधार सभा, वरिष्ठ नागरिक व युवा मंडल चकमोह का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर की अगुवाई में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपनी मांगों के सिलसिले में उनके निवास स्थान ओक ओवर शिमला में मिला। प्रतिनिधिमंडल की मुख्य मांग चकमोह अस्पताल के लिए दान की गई भूमि को स्वास्थ्य विभाग के नाम करना रही ।

  • मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नें प्रतिनिधिमंडल को हर मदद का दिया आश्वाशन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नें प्रतिनिधिमंडल को आश्वाशन दिया कि आपकी मांग जायज है तथा सरकार इस मुद्दे के समाधान के लिए गम्भीर है। उन्होंने मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिये। उनका कहना है कि ये मुद्दा क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही बाबा बालक नाथ मंदिर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं से भी जुड़ा हुआ है। इसलिए इसे प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।


बताते चलें कि पिछले लगभग 35 वर्ष पहले दान दी गई भूमि के वावजूद अस्पताल न बनने से चकमोह गांवासियों द्वारा पँचायत चुनावों का बहिष्कार किया गया था। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आश्वाशन दिए जाने के बाद भूमि को स्वास्थ्य विभाग के नाम करने की प्रकिया में तेज़ी आने की उम्मीद है। प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर का आभार व्यक्त किया गया है।