बद्दी पुलिस की SIU टीम ने अफीम के साथ युवक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच शुरू

सुरेंद्र सिंह सोनी। बद्दी
जिला बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने बद्दी में एक व्यक्ति को 401 ग्राम अफीम समेत गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बद्दी में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसआईयू टीम ने हेड कॉस्टेबल नरेंद्र कुमार की अगुवाई में सनसिटी मार्ग पर व्यक्ति को शक के आधार पर रोकते हुए तलाशी ली।
व्यक्ति के पास से 401 ग्राम अफीम बरामद हुई। जानकारी के अनुसाप पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति सनसिटी मार्ग पर पैदल आ रहा है जो कि अफीम बेचने की फिराक में है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच व्यक्ति को रोका जिसकी तलाशी लेने पर एक बैग से 401 ग्राम अफीम बरामद हुई।
आरोपी की पहचान अखिलेश प्रसाद पुत्र यादू भगत निवासी पूर्वी चौपारन बिहार के रहने वाले से हुई जो झाड़माजरी में किराये के कमरे में रहता है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बिहार के व्यक्ति को पकड़ा है जिसके पास से 401 ग्राम अफीम बरामद की गई।
आरोपी को आज कोर्ट मे पेश किया गया जहाँ पर चार दिन का रिमांड हासिल हुआ है.पुलिस ने  आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैओर  आगामी जांच की जा रही है।