408 ग्राम चरस सहित युवक गिरफ्तार

Youth arrested with 408 grams of charas
मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की।

मंडी: जिला मंडी पुलिस द्वारा चरस माफिया के खिलाफ लगातार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इसके तहत सुंदरनगर पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलापड़ के पास 20 वर्षीय युवक से 408 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने सलापड़ में फायर स्टेशन के पास आने जाने वाले वाहनों की जांच के लिए नाका लगा रखा था।

इस दौरान जब पंजाब रोडवेज की बस नंबर पीबी- 65-एटी-4062 को जांच के लिए रोका गया तो उसमें सवार रोहित (20) पुत्र जसवीर निवासी चटिया ओलिया डाकघर पांची जातान तहसील सोनीपत जिला सोनीपत हरियाणा के कब्जे से 408 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः जाखू मंदिर के प्रबंधक मदन शर्मा का आकस्मिक निधन, बंद रहेंगे मंदिर के कपाट

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस थाना सुंदरनगर टीम द्वारा एक 20 वर्षीय युवक से 408 ग्राम चरस बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। दिनेश कुमार ने कहा कि आरोपी को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।