1 क्विंटल 24 किलाे 137 ग्राम भुक्की के साथ युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नालागढ़ में एक युवक को 1 क्विंटल 24 किलो 137 ग्राम भुक्की के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ के भाटियां में देर रात ट्रक यूनियन की पार्किंग में युवक गाड़ी के अंदर बैठा हुआ था। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली, तो उससे चुरा पोस्त व भुक्की बरामद की। युवक की पहचान वीर सिंह के रूप में हुई है।

डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक से 1 क्विंटल 24 किलो 137 ग्राम भुक्की बरामद की है। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है। की जा रही है।