बस डिप्पु को स्थांतरण करने पर युवा कांग्रेस उग्र, विधायक मुलख राज प्रेमी का जलाया पुतला

बोले, बैजनाथ की बर्बादी के विधायक जिम्मेदार

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

बैजनाथ ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रविन्दर राव की अध्यक्षता में बैजनाथ बस स्टैंड पर युवाओं के साथ विधायक मुलख राज प्रेमी का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन व पुतला जलाया गया। राव ने कहा कि हाल ही में बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के सबसे पुराने बस डिप्पु बैजनाथ से विधायक की लापरवाही के चलते यहां से लगभग 150 से अधिक ड्राइवर-कंडक्टर कर्मचारियों को जोगिन्दर नगर के लिए स्थान्तरण कर दिया गया है, इसके साथ कुछ पथ परिवहन निगम के अन्य कर्मचारियों को बदलने का कार्य किया गया है। राव ने कहा कि कुछ महीने पहले यहां से 40 बसों को भी जोगिन्दर के लिए शिफ्ट कर दिया गया था। राव ने कहा कि विधायक की इस लापरवाही की बजह से बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता को सीधे तौर पर मार पड़ेगी। आज कई ग्रामीण क्षेत्रों के बस रुट ठप्प पड़े हुए हैं। राव ने कहा कि जो स्टाफ़ बैजनाथ से जोगिन्दर के लिए बदला गया है उसके चलते वह दिन दूर नहीं जब बैजनाथ बस डिपू बंद होने की कगार पर पहुंच जाएगा।

यह भी पढे़ः- स्कूटी सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की टूटी सांसे, एक की हालत गंभीर

इसके साथ इन चार वर्षों के कार्यकाल में विधायक मुलख राज प्रेमी कोई बड़ी योजना तो क्षेत्र की जनता के लिए मंजूर नहीं करवा पाए एपरंतु पूर्व सरकार की योजनाओं को स्थान्तरण करने में अव्वल रहे हैं जिसमें की बैजनाथ पोलटिकल कॉलेज का थुरल में जानाएआक्सीजन प्लांट को बदलने की साजिश। राव ने कहा कि मुलखराज प्रेमी द्वारा पिछले कल दिए गए एक इंटरव्यू में जिस भाषा का प्रयोग किया गया है उससे साफ पता चलता है कि भाजपा की कथनी ओर करनी में रात दिन का अंतर है। राव ने भाजपा विधायक को दो टूक की चेतावनी देते हुए कहा है कि ओछी राजनीति व अपने चहेतों को लाभ देने का कार्य बंद करें।

यह भी पढे़ः- लाखों की ठगी का नटवरलाल दिल्ली में चढ़ा मंडी पुलिस के हत्थे, 3 दिन रिमांड पर भेजा

राव ने कहा कि विधायक मुलखराज प्रेमी मात्र घोषणाओं तक सीमित रह चुके हैं।आज पूरे बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में अगर विकास के कार्यों की बात की जाए तो उसमें हर एक ईंट पर कांग्रेस सरकार राजा वीरभद्र सिंह जी का नाम लिखा हुआ है।राव ने कहा कि आगामी 10 दिनों के भीतर अगर बैजनाथ में पुनः स्टाफ को नहीं लाया गया तो युवा कांग्रेस इस आंदोलन को और उग्र रूप से करेगी व विधायक का घेराव करके विरोध प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर तेजस्व अवस्थी, शक्ति राणा, आशीष कुमार, अमित कुमार, ऋषव ठाकुर, नीरज कुमार, चन्दन कुमार, अनिकेत, रणजीत सिंह, मदन ठाकुर, विजय कुमार, गोविंद राणा, अलकेश, ऋषि, लक्की कुमार, मनोहर, विशाल, अर्पित अवस्थी, आँचल, अनिकेत, विपुल, सुमित सत्ती, विपिन, अमित, गौरव, सूरज, सोनू, सुरेश विपिन आदि युवा साथी मौजूद रहे।

यह भी पढे़ः- सड़क किनारे पड़ा था कंबल, खोलकर देखा तो निकाला महिला का शव, लोगों में दहशत का माहौल