शहर को सेनिटाइज करवाने का युवा कांग्रेस ने उठाया बीड़ा

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

कोरोना संक्रमण के चलते शिमला नगर निगम और जिला प्रशासन के साथ अब युवा कांग्रेस ने शहर को सेनिटाइज करने का बीड़ा उठा लिया है। नगर निगम के वार्डों के साथ अब स्कूलों में भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सेनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं। मंगलवार को युवा कांग्रेस ने लोअर बाजार आर्य समाज स्कूल को पूरी तरह स्व सेनिटाइज किया गया।

हालांकि अभी स्कूल बंद हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधक स्कूलों को समय-समय पर सेनिटाइज करवा रहे हैं। स्कूल प्रबंधकों द्वारा युवा कांग्रेस से सेनिटाइज करवाने को लेकर आग्रह किया गया था। शिमला शहरी युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए युवा कांग्रेस द्वारा मास्क सेनिटाइजर बांटने के बाद अब शहर में सेनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है।

शहर के वार्डों वे साथ स्कूलों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है, जहां से भी सेनिटाइज करने के लिए बोला जा रहा है। वहां युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुच रहे हैं और सेनिटाइजेशन करने वाले बाकायदा पीपीई पहने हुए हैं और शहर में कोरोना संक्रमण की संभवनाओं को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज आर्य समाज स्कूल से उन्हें आग्रह किया गया था और आज स्कूल से पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया है और अन्य जगहों से भी लोग उन्हें सेनिटाइज करने के लिए कहेंगे, तो सेनिटाइज का काम किया जाएगा।