वीरभद्र सिंह के खिलाफ टिप्‍पणी पर वन मंत्री का घेराव करेगी युवा कांग्रेस

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह पर की टिप्पणी के लिए वन मंत्री राकेश पठानिया ने माफी नहीं मांगी तो युवा कांग्रेस उनका घेराव करेगी। यदुपति ठाकुर ने कहा स्वर्गीय वीरभद्र सिंह पर किसी भी तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पत्रकारों से बातचीत में यदुपति ठाकुर ने कहा जो इस दुनिया में नहीं हैं उन पर बयानबाजी करके मंत्री अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं।

उधर, पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के खिलाफ वन मंत्री राकेश पठानिया द्वारा की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ गया है। कांग्रेस के विभिन्न संगठनों ने पठानिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्र संगठन एनएसयूआइ ने रविवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर राकेश पठानिया का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने वन मंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि राकेश पठानिया माफी नहीं मांगते हैं तो उनके आवास का घेराव किया जाएगा।

एनएसयूआइ ने दी आवास के घेराव की चेतावनी…
एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष वीनू मेहता ने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह आधुनिक हिमाचल के निर्माता के रूप में जाने जाते हैं और पूरा प्रदेश उनका सम्मान करता है लेकिन भाजपा के मंत्री ने उनके खिलाफ जो टिप्पणी की है उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उन्हें रोक नहीं रहे है और वह भी विपक्ष के नेताओं के साथ नोकझोंक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राकेश पठानिया सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा एनएसयूआइ पूरे प्रदेश में उनके खिलाफ प्रदर्शन करने के अलावा उनके आवास का घेराव भी करेगी।