बड़ा सड़क हादसा : गैस की गाड़ी से गिरा युवक, एक की मौत, एक घायल

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के दुर्गम क्षेत्र बटवाड़ा में शुक्रवार देर शाम को गैस सप्लाई करने वाले टाटा-407 गाड़ी की खिड़की एकाएक खुलने से कंडक्टर साइड सवार दो कर्मी बाहर सड़क पर गिर गए। इसमें एक कर्मी की मौके पर मौत तो दूसरा घायल हुआ है।हादसे का पता चलते ही सलापड पुलिस की टीम बटवाड़ा पहुंची व मृतक का शव कब्जे में लेकर दूसरे गंभीर रूप से घायल कर्मी को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सुंदरनगर हॉस्पिटल भेजा गया। बता दें कि गैस एजेंसी बरमाणा के कर्मी रूटीन गैस सप्लाई करने के लिए बटवाड़ा गए हुए थे कि रास्ते मे यह हादसा हो गया। मृतक की पहचान बिट्टू उम्र 29 वर्ष पुत्र रतन लाल गांव सकरोहा डाकघर नानवां तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर और घायल कर्मी सुशील कुमार उम्र 27 वर्ष पुत्र अमर सिंह गांव सकरोहा डाकघर नानवां तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।वहीं पुलिस द्वारा शनिवार को मृतक के शव का सुंदरनगर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों के सपुर्द किया गया है। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि उपमंडल के दुर्गम क्षेत्र बटवाड़ा में गैस सप्लाई गाड़ी से गिरने से एक कर्मी की मौत तो दूसरा घायल हुआ है।पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद शव को कब्जे में लिया गया व घायल अन्य युवक को उपचार के लिए सुंदरनगर अस्पताल में भर्ती किया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाने उपरांत परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है।