हक के लिए मंत्री की बेटी को धरने पर बैठना पड़ रहा है तो जनता का क्या हाल : कुलदीप राठौर

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

सरकार में वरिष्ठ मंत्री महेंद्र सिंह की बेटी मधु अपने ठेकेदार पति को काम के बदले 11 करोड़ का भुगतान नहीं करने पर लोक निर्माण विभाग मंडल धर्मपुर के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी है। मंत्री की बेटी का यूं धरने पर बैठने का मामला तूल पकड़ने लगा है। मामले को लेकर सियासी गलियारों में भी खूब बवाल मच रहा है। यह मामला उस वक्त हो रहा है जब मंडी से उपचुनाव की टिकट के लिए महेन्द्र सिंह का नाम चल रहा है।

वंही शिमला में जब मुख्यमंत्री ने पत्रकारों ने महेन्द्र सिंह की बेटी के धरने पर बैठने का सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री ने सवाल को टालते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नही है। वंही दूसरी तरफ मामले पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सरकार पर हमला बोला और कहा कि जब सरकार के इतने बड़े ताकतवर मंत्री की बेटी को अपने हक के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है तो आम जनता के क्या हाल होंगे।