PCC के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन लाल सहित युवा कांग्रेस ने महात्मा गांधी और शास्त्री को दी श्रृद्धाजंलि

उमेश भारद्वाज। मंड़ी

युवा कांग्रेस सुंदरनगर ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए और इन महान विभूतियों के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

इस मौके पर सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर की जीवनी से हम सबको सीख लेने की आवश्यकता है। महात्मा गांधी ने सत्य का मार्ग अपनाते हुए विश्व को अहिंसा का संदेश दिया। जबकि लाल बहादुर शास्त्री ने पारदर्शी शासन का तरीका दिखाया। उनके जीवन का अनुसरण कर हम सब लोग विकास की एक नई शुरूआत कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजादी दिलवाने वाले और ‘राष्ट्रपिता’ की उपाधि से सम्मानित महात्मा गांधी दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। सत्य और अहिंसा के पुजारी गांधी जी ने भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने पूरी दुनिया को सत्य, अहिंसा और शांति का पाठ पढ़ाया था। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री मूल्यों और सिंद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हितेश शर्मा, निखिल ठाकुर, निखिल गुलेरिया, रिशव गौतम, ओम प्रकाश राव, अंकित सहित अन्य उपस्थित रहे।