कॉलेज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति युवाओं को किया जागरूक

स्वरोजगार को शुरू की गई सरकारी योजनाओं की भी दी जानकारी

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में शिक्षा ग्रहण कर रहे युवाओं को सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय जोगिन्दर नगर द्वारा नशे के बढ़ते दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया गया। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शुरू की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इस बीच उन्हें विभिन्न स्वरोजगार क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर चुके लोगों की सफलता की कहानियां भी दिखाई। इस बात की पुष्टि करते हुए एपीआरओ जोगिंद्रनगर राजेश जसवाल ने बताया कि आज लडभड़ोल कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे युवक-युवतियों को नशे के बढ़ते दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया गया।

यह भी देखें : पहाड़ी गायिका जानवी चौधरी का गाना “थाने करनी रिपोर्ट” हुआ रिलीज़

इस बीच युवाओं को बताया कि जहां नशे के कारण न केवल एक व्यक्ति का ही जीवन नष्ट नहीं होता है बल्कि इससे परिवार का सारा ढ़ांचा ही अस्त व्यस्त हो जाता है। नशे के कारण परिवार की आर्थिकी भी प्रभावित होती है, जिसके कारण परिवार की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में न केवल दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बल्कि परिवार का ढ़ांचा भी बिखर कर रह जाता है। युवाओं के समाज में प्रचलित विभिन्न तरह के नशों बारे जागरूक किया गया तथा उनसे आह्वान किया कि वे न केवल स्वयं इस सामाजिक बुराई से दूर रहेंगे बल्कि दूसरे लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे।

इस बीच कानूनगो निर्वाचन तेज सिंह ठाकुर ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 9 दिसम्बर तक शुरू किये गए नये मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत नाम दर्ज करवाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होने बताया कि एक जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। तेज सिंह ठाकुर ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर हेल्पलाइन एप्प जारी की है। इस एप्प के माध्यम से न केवल पात्र मतदाता अपना नाम घर बैठे मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं, बल्कि मतदाता सूची में दर्ज अपने नाम की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

इसके अलावा मतदाता सूची में दर्ज नाम को शुद्ध करना या फिर हटाने की प्रक्रिया को भी पूरा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस एप्प के माध्यम से पंजीकृत मतदाता अपनी पूरी जानकारी को घर बैठे अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज होने की पुष्टि भी कर सकते हैं। इस वोटर हेल्पलाइन एप्प को गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस मौके पर कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य संजीव कुमार सहित स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।