नरवाना के युवक की पंजाब में संदिग्ध मौत की मांगी जांच

नरेश धीमान। योल

धर्मशाला उपमंडल के तहत नरवाना के युवक की तरनतारन पंजाब में हुई संदिग्ध मौत को लेकर हिमाचल प्रदेश धीमान महासभा ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। धीमान महासभा जिला कांगड़ा के अध्यक्ष आरके धीमान ने बताया कि सभा उपायुक्त कांगड़ा के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से न्याय की गुहार लगाएंगे ताकि पीड़ित परिवार को निष्पक्ष न्याय मिल सके। गौर तलब है कि नरवाना का 27 वर्षीय विशाल पिछले कुछ समय से तरनतारन पंजाब में शराब के ठेके में नौकरी करता था।

लॉकडाउन के दौरान वो घर आया था लेकिन अनलॉक 2 में शराब ठेके के मालिक ने उसे वुला भेजा। मृतक के पिता उपदेश के मुताबिक वो 27 जुलाई को चला गया लेकिन 3 अगस्त से उसका फोन बन्द आने लगा, जिस पर शक होने पर पुलिस चौकी योल में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इसी दौरान मालिक से पूछने पर सही जवाब न मिलने पर परिजनों ने तरनतारन पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर विशाल का शब ठेके के समीप ही झाड़ियों में क्षत विक्षत रुप में मिला। इस पर परिजनों को शक है कि ठेके के मालिक ने ही उसकी हत्या करवा दी है। अब हिमाचल धीमान महासभा ने हिमाचल के मुख्यमंत्री से पंजाब सरकार के सहयोग से पीड़ित परिवार को न्याय दिला कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।