अस्पताल की मांग पूरी न होने से युवा खफा, किया धरना प्रदर्शन

एसके शर्मा। हमीरपुर

ग्राम पंचायत चकमोह में चिर परिचित समस्या को लेकर युवक मंडल चकमोह द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया है। युवाओं ने कहा कि पिछले 3 दशकों से गांव वासी दान दी गई भूमि पर अस्पताल बनने की बाट जोह रहे हैं, लेकिन आज तक हमें आश्वासनों के सिवाय कुछ भी नहीं मिल पाया है। युवाओं का कहना है कि इस समस्या को लेकर पूरे गांव वासी पंचायत चुनावों तक का बहिष्कार कर चुके हैं। उस दौरान प्रशासन व सरकार द्वारा अस्पताल बनाने के लिए काफी आश्वासन दिए गए थे, लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हो सका है।

युवक मंडल सचिव अमित शर्मा ने कहा कि आज सारी दुनिया अस्पतालों की कमी से जूझ रही है, लेकिन इस संदर्भ में प्रशासन व सरकार का रवैया समझ से परे है। हम ने गत 24 अप्रैल को एसडीएम बड़सर को ज्ञापन के माध्यम से मांगे न माने जाने पर आंदोलन के लिए चेताया था, लेकिन दुःख की बात है कि हमें कोई जवाब नहीं मिल सका। प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने कोविड नियमों का पालन करते हुए प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की तथा चेताया है कि यदि शीघ्र उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं, तो वे उग्र प्रदर्शन करने के लिए भी मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।