जिला परिषद अध्यक्ष ने DRDA को पंचायती राज विभाग में मिलाने का किया स्वागत

उमेश भारद्वाज। मंडी

जिला परिषद मंडी के अध्यक्ष पाल वर्मा ने जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण (डीआरडीए) को पंचायती राज विभाग में मर्ज करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस इस जनहितैषी निर्णय से पंचायती राज विभाग और मजबूत होगा तथा ग्रामीण विकास कार्यों को और फंड व अधिक गति मिलेगी।

जिला परिषद की शक्तियां और बढ़ गईं हैं और अब विकास के काम तेजी से आगे बढ़ेंगे। पाल वर्मा ने कहा कि पंचायती राज की मजबूती से विभिन्न विकास कार्यों के साथ सामाजिक उत्थान और कमजोर वर्गों के कल्याण की गतिविधियों की रफ्तार और तेज होगी। ग्रामीण स्तर पर विकास को नए आयाम मिलेंगे। उन्होंने इस सराहनीय निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार जताया है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने डीआरडीए को 1 अप्रैल 2022 से बंद करके उन्हें पंचायती राज विभाग में मर्ज करने का निर्णय लिया है। डीआरडीए में जो कर्मचारी या अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर हैं उनको उनके पैतृक विभाग वापस भेजा जाएगा। जबकि कार्यरत अन्य कर्मियों को किसी दूसरे विभाग में समायोजित किया जा सकता है।