नगर निगम चुनावों के लिए 109 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

19 अप्रैल को होगी छंटनी, 21 अप्रैल को नाम वापसी

109 candidates filed nomination for municipal elections

उज्जवल हिमाचल। शिमला

नगर निगम चुनावों के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों (candidates) और आजाद उम्मीदवारों के कुल 109 नामांकन प्राप्त हुए हैं। एआरओ (नगर निगम)/एडीएम राहुल चौहान ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कल इन नामांकनों की छंटनी की जाएगी। 21 अप्रैल को नाम वापसी होगी। इस दिन 3 बजे के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची चुनाव चिन्हों के साथ जारी कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः 10 गारंटियों को शीघ्र पूरा करें सुक्खू सरकारः घनश्याम शर्मा

आम आदमी पार्टी की ओर से 21 नामांकन, भारतीय जनता पार्टी की ओर से 35 नामांकन और कांग्रेस की ओर से 34 नामांकन प्राप्त हुए हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 4 नामांकन और अन्य प्रत्याशियों के 15 नामांकन चुनाव आयोग को प्राप्त हुए हैं। नामांकन के पहले दिन 13 अप्रैल को कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। वहीं 17 अप्रैल को 22 और 18 अप्रैल को 87 नामांकन प्राप्त हुए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।