कांग्रेस अनुशासन समिति के पास मंडी से पहुंची 13 शिकायतें

उमेश भारद्वाज। मंडी

 

  • पदाधिकारियों सहित बड़े नेता भी शामिल
  • पार्टी गाइडलाइन से बाहर काम करने के लगे हैं आरोप
  • कांग्रेस पार्टी हाई कमान को भेजी गई है प्रारंभिक रिपोर्ट
  • उसके बाद शुरू होगी अनुशासनहीनता करने वालों पर कार्रवाई

 

हिमाचल प्रदेश में पदाधिकारियों व नेताओं द्वारा अनुशासनहीनता किए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी अब एक्शन मोड में आ गई। हाईकमान द्वारा प्रदेश में गठित की गई अनुशासन समिति के पास प्रदेश भर से कांग्रेस के पदाधिकारियों और नेताओं के द्वारा की गई अनुशासनहीनता के खिलाफ शिकायतें आईं हैं। जिसमें प्रदेश कांग्रेस के साथ मंडी जिला कांग्रेस के कुछ नेता और पदाधिकारियों के नाम भी शामिल हैं।


मंडी में कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव चेतराम ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने पार्टी गाइडलाइन के बाहर काम करने वाले नेताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करने की मुहीम छेड़ दी है। चेतराम ने सख्त लहजे में कहा कि कांग्रेस पार्टी में अनुशासन बना रहे इसके लिए हर कार्यकर्ता कार्य कर रहा है और जो भी पार्टी की गाइडलाइन से बाहर काम करेगा उसके खिलाफ कार्रवाही करते हुए 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश अनुशासन समिति के पास कुल 24 शिकायतें पहुंची है। जिनमें से 13 मंडी की हैं जिनमें बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिनके खिलाफ पार्टी गाइडलाइन के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।