नालागढ़ में दो युवकों से 15 ग्राम चिट्टा बरामद

नालागढ़ पुलिस को कई दिनों से मिल रही थी शिकायत

15 gram chitta recovered from two youths in Nalagarh

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

जिला पुलिस बद्दी द्वारा नशे को रोकने के लिए चलाए गए अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। नालागढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 3 व नंगल निवासी दो युवक चिट्टा बेचने का काम कर रहे है जिसपर पुलिस ने दभोटा चौकी के पास सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान नालागढ़ वार्ड नंबर तीन व नंगल निवासी दो युवकों से तक़रीबन 15 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ेंः इंद्र दत्त लखनपाल ने भालठ में किया नए रेस्तरां का शुभारंभ

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और रिमांड हासिल करने के लिए अदालत में पेश किया जा रहा है मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ नालागढ़ कुलदीप शर्मा ने बताया कि चिट्टा बेचने वाले दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने दभोटा से गिरफ़्तार किया है और दोनों को गिरफ़्तार कर अदालत में पेश किया जा रहा है और रिमांड हासिल कर पूछताछ की जाएगी।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।