बुलेट से पटाखे की आवाज करने पर धनोटू पुलिस की कड़ी कार्रवाई

Dhanotu police strict action on making sound of crackers with bullet

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश में यातायात नियमों की अवेहलना करने के मामलों पर पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत कार्रवाई जारी है। इसके तहत मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू की टीम ने बिगड़ैल वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है।

पुलिस थाना धनोटू ने कार्रवाई करते हुए 5 बुलेट तथा मोटसाइकिल जब्त भी किए गए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना धनोटू की टीम ने अपने विशेष अभियान के तहत धनोटू-बग्गी सड़क मार्ग पर बिना हेल्मेट, नंबर प्लेट, पुलिस सिग्नल पर न रूकने और बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज करने पर 5 बुलेट तथा मोटसाइकिल जब्त किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः नालागढ़ में दो युवकों से 15 ग्राम चिट्टा बरामद

वहीं, कुछ वाहन चालकों के मौके पर चालान भी काटे गए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि यातायात नियमों को लेकर मंडी पुलिस द्वारा विशेष अभियान वाहन चालकों के खिलाफ छेड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके तहत विभिन्न जगहों पर वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही है। इसके तहत पुलिस थाना धनोटू की टीम ने 5 बुलेट और मोटरसाइकिल को मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं कब्जे में लिया गया है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।