ज्वालामुखी में पुलिस ने निकाली नशा मुक्ति जागरूकता रैली

ज्वालामुखी में पुलिस ने निकाली नशा मुक्ति जागरूकता रैली

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
आज ज्वालामुखी पुलिस ने डीएसपी चन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व में स्कूल कॉलेज के युवाओं के साथ मिलकर शहर में जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली में ज्वालामुखी के एनएसएस स्वयंसेवक, स्काउट एंड गाइड, ज्वालामुखी कॉलेज छात्र युवा व समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

नशा मुक्त समाज के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन ज्वालामुखी पुलिस स्टेशन से बोहन तक किया गया। इस रैली में युवाओं ने समाज को नशे से दूर रहने के लिए पोस्टर द्वारा संदेश दिए व एक स्वर में नशे से समाज को मुक्त करने के लिए स्लोगन व नारेबाजी भी की।

यह भी पढ़ेंः जांच न कराकर केंद्र सरकार कर रही अडानी को बचाने की कोशिशः नरेश चौहान


ज्वालामुखी उपमंडल डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष अभियान के तहत नशे के विरुद्ध जन जागरूक रैली का आयोजन किया जा रहा है और शहर,गली मोहल्लों में जाकर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरुक करने के साथ ही नशा करने व बेचने वालों के संबंध मे जानकारी देने की अपील की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अब युवा वर्ग भी पुलिस का सहयोग करेगा। ज्वालामुखी उपमंडल में नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द ही साफ किया जाएगा। इसके लिए युवा व समाज के सभी बुद्धजीवी वर्ग पुलिस का सहयोग करें ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।