जांच न कराकर केंद्र सरकार कर रही अडानी को बचाने की कोशिशः नरेश चौहान

The central government is trying to save Adani by not conducting an inquiry: Naresh Chauhan
जांच न कराकर केंद्र सरकार कर रही अडानी को बचाने की कोशिशः नरेश चौहान

उज्जवल हिमाचल। शिमला
अडानी को लेकर हिडनबर्ग के खुलासे के बाद कांग्रेस पूरे देश में केंद्र सरकार को घेरने में लगी है। कांग्रेस पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों में प्रेस वार्ता कर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा और पीएम मोदी पर अपने मित्रों को बचाकर देश की जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है।

शिमला में कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि अडानी ने करोड़ों रुपए बैकों से लोन लेकर जनता का जमा पैसा डूबा दिया है। दुनिया में अमीरों की सूची में प्रधानमंत्री मोदी की दोस्ती से दूसरे नंबर पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ेंः संस्थान बन्द करने के विरोध में भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने ज्वाली में चलाया हस्ताक्षर अभियान

कांग्रेस पार्टी लगातार इसकी जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार अडानी को बचाने में लगी हुई है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल की गई लेकिन केंद्र सरकार वहां भी अडानी को बचाने की कोशिश कर रही है, जो शर्मनाक है।

अडानी के शेयर गिरने से लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। कांग्रेस ने सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाकर निष्पक्ष जांच की मांग की है, लेकिन सरकार अडानी को बचाने में लगी है।

वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ के रायपुर में कल 24 से 26 फरवरी तक होने जा रहे अधिवेशन को लेकर कहा कि सम्मेलन में आगामी राज्यों व लोकसभा सभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। सम्मेलन में देशभर से कांग्रेस पार्टी के नेता, पदाधिकारी, अध्यक्ष शामिल हो रहें है। पार्टी भविष्य में किए जाने वाले कार्यों के लिए रोड मैप तैयार करेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।