17वीं सीनियर स्टेट नैटबॉल चैंपियनशिप धूमधाम से संपन्न

उज्जवल हिमाचल। अमरगढ़ (संगरूर)

‘नैटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन रजि. पंजाब’ की ओर से जिला संगरूर के कस्बा अमरगढ़ स्थित न्यू माडल सीनियर सेकंडरी स्कूल चौंदा के मैदान में शुक्रवार को शुरू हुई 17वीं सीनियर स्टेट नैटबॉल चैंपियनशिप 2020-21 के दौरान पुरुष वर्ग में से श्री अमृतसर साहिब और महिला वर्ग में श्री मुक्तसर साहिब की टीमें स्टेट चैंपियन बनी हैं। जिन्हें स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया, जबकि दूसरे स्थान पर रही पुरुष व महिला दोनों वर्गों की बरनाला की टीमें को स्वर्ण पदक दिया गया।

तीसरे स्थान पर महिला वर्ग में से क्रमवार पटियाला और मानसा की टीमें रही और पुरुष वर्ग में संगरूर और मानसा की टीमें क्रमवार तीसरे स्थान पर रही। विजयी टीमों को इनाम बांटने की रस्म मुख्यातिथी सोमनाथ सिंगला चेयरमैन न्यू माडल सी. सै. स्कूल चौंदा ने अदा की। इस मौके पर देविन्दर सरपंच, कुनाल रिखी मालेरकोटला, आल इंडिया प्रिंसीपल एसोसिएशन के प्रधान नवदीप भारद्वाज, प्रिंसीपल बघेल सिंह बाठ, प्रिंसीपल वेद व्रत, प्रिंसीपल रेनूं मुखी भी उपस्थित थे।

  • पुरुष वर्ग में श्री अमृतसर साहिब और महिला वर्ग में श्री मुक्तसर साहिब की टीमें बनी स्टेट चैंपियन
  • राष्ट्रीय नैटबॉल चैंपियनशिप में शिरकत करेंगी अव्वल रहने वाली टीमें : महासचिव एनपीए

राष्ट्रीय संस्थों ने दी बधाई
पंजाब प्रदेश के अंदर प्रांतीय नेटबॉल चैंपिअनशिप के आयोजन को लेकर राष्ट्रीय खेल संस्था नैटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया -एनएफआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशिक और महासचिव विजेंदर दहीया ने ‘नैटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन रजि. पंजाब’ खेल संस्था के प्रधान गोरी शंकर टंडन और महासचिव करन अवतार कपिल, ऐनऐफआई की तरफ से नियुक्त किए आब्जर्वर हरपाल सिंह और प्रदेश के समूह खिलाड़ियाें व प्रबंधकों को फोन पर बधाई दी है।

अमरगढ़ के चौंदा स्कूल में स्थापित होगा नैटबॉल मैदान
चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए प्रदेशभर से पहुंची पुरुष व महिला दोनों वर्गों की टीमों को संबोधन करते हुए प्रदेश की खेल संस्था ‘नैटबाल प्रोमोशन रजि. पंजाब’ के महासचिव एडवोकेट करन अवतार कपिल ने कहा कि जिन टीमों ने प्रांतीय चैंपियनशिप के दौरान योग्यता हासिल की है, उनको राष्ट्रीय नैटबॉल चैंपियनशिप में शिरकत करने का मौका मिला है। संस्था ने हमेशा कोशिश की है कि योग्य खिलाड़ियाें को प्रोमोट किया जाए। उन्होंने मंच से ऐलान किया कि चौंदा-अमरगढ़ स्थित न्यू माडल सीसे. स्कूल में नैटबॉल मैदान स्थापित होगा और स्कूल के चेयरमैन सोमनाथ सिंगला खेल संस्था के मैंबर होंगे।

फैडरेशन कप के भी हुए ट्रायल
5 से 7 फरवरी 2021 दौरान हरियाणा में होने वाले फेडरेशन कप के ट्रायल भी हुए। एनएफआई की तरफ से नियुक्त किए आब्जर्वर हरपाल सिंह की देखरेख में जिला संगरूर के कस्बा अमरगढ़ में स्थित न्यू माडल सीनियर सेकंडरी स्कूल चौंदा के मैदान में हुए ट्रायलों के दौरान योग्य खिलाड़ियाें और खिलाड़ियाें की सिलेक्शन की गई।