प्रदेश के अस्पतालों में लगेंगे 250 वेंटिलेटर, कोरोना पर अलर्ट सरकार

मेडिकल कॉलेजों को दी जाएगी प्राथमिकता

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों और सभी जोनल अस्पतालों में 250 और वेंटिलेटर लगाए जाएंगे। कोरोना के चलते केंद्र सरकार ने प्रदेश को और वेंटिलेटर दिए हैं। इनको अस्पतालों में लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजा है। प्रदेश में फिर से कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। 15 दिन पहले जहां प्रदेश में प्रतिदिन 40 से कम मामले दर्ज किए जा रहे थे, वहीं अब 70 से 80 मामले आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में कोरोना को लेकर सतर्क रहने को कहा है। बाकायदा इसके लिए जिला उपायुक्तों, मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यों, सीएमओ को अलर्ट किया गया है। यही नहीं, जल्द ही सरकार मंत्रिमंडल की बैठक करने जा रही है। इसमें कोरोना को लेकर बंदिशों पर फैसला लिया जा सकता है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि वेंटिलेटर लगाने के लिए मेडिकल कॉलेजों को प्राथमिकता दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पहले भी प्रदेश को 500 वेंटिलेटर दिए थे। इन वेंटिलेटरों को मेडिकल कॉलेजों और कोरोना सेंटरों में लगाया गया था। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है। लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पंचायतों में भी पंजीकरण केंद्र खोलने का फैसला लिया गया है ताकि लोग यहां अपना पंजीकरण करवाकर वैक्सीन लगवा सकें।